Wednesday, 5 March 2014
कलम की धार
जब
एकरस
होते
दिल और दिमाग
जज़्बात
उतर आते
कागज़ पर
कम नही
किसी
जादूगर से
कलमकार
मचा सकता
तहलका
आ सकती
क्रान्ति
विश्व में
उसकी
कलम की
पैनी
धार से
जो
खामोश
करती
वार
हम सबके
दिलों पर
झकझोड़
कर
विचारों को
दिखा देती
है
इक नवीन
दिशा
रेखा जोशी
No comments:
Post a Comment
‹
›
Home
View web version
No comments:
Post a Comment