Friday, 10 October 2025

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

सज धज के पिया मैंने सोलह सिंगार किया 
माथे सजाई बिंदिया चाँद का दीदार किया 
..
तुझसे ही है प्रियतम सब रंग मेरे जीवन के 
प्रार्थना तेरे लिए रब से सौ बार किया 
..
जीवन में सजन आए मेरी ज़िन्दगी संवारी 
सजाये सपनें मैंने तुमने ही साकार किया 
..
जन्म जन्म के साथी मेरे साजन तुम्हीं तो हो 
हर जन्म तुमसे तो मैंने ही प्यार किया 
..
आती रहें खुशियाँ साजन हमारे अँगना 
जीवन अपना सारा तुम पे ही निसार किया 

रेखा जोशी 

1 comment: