Sunday 13 May 2018

गर्मी की छुट्टियाँ

 
अहा बच्चों गर्मी की छुट्टियाँ आ रही हैं, वाह मौज मस्ती के दिन आने वाले हैं, गर्मी की छुट्टी का मतलब भारी भरकम बस्ते से छुट्टी, सारा दिन घर में धमा-चौकड़ी और शोर मचाना,मज़ा आ जाएगा, यही सोच रहे हो न बच्चों l हाँ बिल्कुल सही सोच रहे हो, लेकिन आप सब को तो समय की कीमत का पता है न, गुज़रा हुआ वक्त वापिस नहीं आता, इसलिए सारा दिन खेलकूद में वक्त बिताना ठीक नहीं है, खेलकूद के साथ साथ पढ़ना भी आवश्यक है, इसलिए समय का सदुपयोग भी जरूरी होता है l कितना ही अच्छा है कि अगर हम अपनी  छुट्टियों का  एक अच्छा सा टाइम टेबल बना कर उसके अनुसार चलें, खेलकूद धमा चौकड़ी के साथ साथ अपने स्कूल के काम भी करें, जो काम कक्षा में कर  चुके हैं उसका अभ्यास भी कर लें l
आप इन छुट्टियों में अपनी कोई होब्बी भी विकसित कर सकते हैं, हो सकता  है कुछ दिनों के लिये तुम्हारे मम्मी पापा तुम्हें कहीं घुमाने ले जाएं,  किसी हिल स्टेशन पर या तुम्हारी मम्मी तुम्हें नानी के घर ले जाए, ठीक है कभी-कभी स्थान परिवर्तन से  नई ऊर्जा मिलती है, इसलिए सब कुछ ध्यान में रखते हुए हमे छुट्टियों का सही ढंग से सदुपयोग करना चाहिए  न कि सारा दिन सिर्फ खेलकूद में ही अपनी सारी छुट्टियां व्यर्थ ही बर्बाद कर देनी चाहिए l

 

No comments:

Post a Comment