जिंदगी है खेल, कोई पास कोई फेल
इम्तिहान का रिज़ल्ट आते ही विद्यार्थियों की धड़कने बढ़ जाती है, कई लोग अपने पास होने का जश्न मनाते हैं तो कुछ लोग फेल होने के कारण मायूस हो जाते हैं और कई तो अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ देते हैं l
ऐसा किसी एक के साथ नही है ऐसे हजारों लाखों बच्चे हैं जो अपनी शिक्षा पूरी नही कर पाते लेकिन उनमें से कई लोग अपनी जिंदगी में सफल हुए है, सफलता के लिए डिग्री का होना आवश्यक नही है, सफल होने के सबसे जरूरी है आत्म विश्वास का होना l सबसे पहले तो खुद पर विश्वास करना होगा, अगर जिंदगी में एक बार फेल हो. गए तो आत्म निरीक्षण कर यह जानना होगा कि कहां पर गलती हुई है फिर अपने को सुधार कर नए सिरे से पढ़ाई शुरू करनी चाहिए,, अगर किसी विषय में आपकी रुचि नही है तो उन विषयों का चुनाव कर सकते हैं जिसमें आपकी रुचि हो l
अपने बुरे वक्त में अगर इंसान विवेक से काम ले तो वह अपनी किस्मत को खुद बदलने में कामयाब हो सकता है ,आत्म विश्वास,,दृढ़ इच्छा शक्ति ,लगन और सकारात्मक सोच किसी भी इंसान को सफलता प्रदान कर आकाश की बुलंदियों तक पहुंचा सकती है ।
रेखा जोशी
सही कहा
ReplyDeleteशुक्रिया
Delete