Saturday, 21 December 2024

जिंदगी से प्यार कर

जो मिली है हमें वो जिंदगी स्वीकार कर 
जीने को मिली यहाँ जिंदगी से प्यार कर 
..
धूप भी मिलती यहाँ छाँव भी मिलती यहाँ
जीत भी मिलती यहाँ हार भी मिलती यहाँ 
वक़्त का खेला यहाँ वक़्त का इंतज़ार कर
जो मिली है हमें वो जिंदगी स्वीकार कर 
जीने को मिली यहाँ जिंदगी से प्यार कर
..
आँसू बहाती जिंदगी हँसाती भी यहाँ
पल पल हमारा ले रही इम्तिहाँ भी यहाँ
भुला कर गम सभी ख़ुशी का इज़हार कर
जो मिली है हमें वो जिंदगी स्वीकार कर 
जीने को मिली यहाँ जिंदगी से प्यार कर
..
जो मिली है हमें वो जिंदगी स्वीकार कर 
जीने को मिली यहाँ जिंदगी से प्यार कर

रेखा जोशी