जश्न मनाएं खुशियाँ मनाएं हम
गत वर्ष को कभी ना भुलाएं हम
संजोये रखें वह सुखद पल सदा
उन स्मृतियों को ना कहना अलविदा
है जीवंत मन में खूबसूरत पल
बंद पलकों में है साकार सकल
है जीत भी मिली संग मिली हार
मिला जो भी उसे किया स्वीकार
बीते वर्ष ने बहुत कुछ दिया हमें
कैसे भुला सकते है हम सब उसे
नवल वर्ष नवल सूरज अभिनन्दन
आदित्य की प्रथम किरण का वंदन
नववर्ष 2025 की आप सभी को हार्दिक मंगलकामनाएं 🌹🌹