वास्तु टिप्स [रहे खुशहाल आशियाना आपका ]
आशियाना बनाने के लिए भूमि की जरूरत होती है ,इसलिए घर का निर्माण करने से पहले निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए ,
१ वास्तु के अनुसार गृहनिर्माण के लिए सर्वोत्तम भूमि वर्गाकार होती है ,आयताकार भी उत्तम भूमि मानी जाती है |
२ गृहनिर्माण करते समय दिशायों का उचित ध्यान रखना चाहिए ,वह इसलिए कि घर में धूप ,हवा और प्रकाश का सही ढंग से आवागमन हो सके |
३ घर के पूर्व में खुली जगह छोडनी चाहिए |
४पूजास्थल सदा ईशान कोण में होना चाहिए |
५ घर के आसपास मंदिर यां कोई अन्य पूजास्थल नही होना चाहिए |
No comments:
Post a Comment