Sunday, 27 January 2013

रहे सदा निरोग आपका परिवार


वास्तु टिप्स
१ घर के अंदर पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक चाहे समुद्री हो या सेंधा अवश्य मिला देना चाहिए |
२घर के अंदर  किसी बीम के नीचे न तो बैठे और न ही सोये |
३ सोते समय सिर सदा दक्षिण और पाँव उत्तर दिशा में होने चाहिए |
४ घर के मुख्य गेट  के सामने कूड़ा जमा करने का स्थान या  बिजली का खम्बा नही होना चाहिए |
५ घर में ऐसी पेंटिंग न लगायें जिससे अशांति  या पीड़ा का बोध हो ,बल्कि ऐसे चित्र लगायें जिसे देख आपका और आपके परिवार का मन प्रफुल्लित रहे |
६ घर में टायलेट दक्षिण या पश्चिम दिशा में होना चाहिए ,किसी बर्तन में नमक वाला पानी टायलेट में रखने से बीमारियाँ दूर होती है |

रेखा जोशी

2 comments: