वास्तु टिप्स
१ घर के दक्षिण की दीवार मजबूत होने से शुभ फल मिलता है |
२ घर के दक्षिण भाग की दीवारें उत्तरी भाग की दीवारों से नीची होनी चाहिए |
३ पढ़ाई में व्यवधान न पड़े इसलिए कभी भी दक्षिण दिशा में अध्ययन का कमरा न रखे |
४ घर में शांति और धनधान्य के लिए दक्षिण दिशा की तरफ अधिक खाली स्थान न रखें |
५ घर के स्वामी की अच्छी सेहत के लिए ,घर की दक्षिण दिशा में पुराना कबाड़ याँ कूड़ाकरकट नही होना चाहिए |
No comments:
Post a Comment