छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
कर सवार
सात घोड़ों के रथ पर
अपनी लालिमा से
दिवाकर ने रंग दिया आसमान
चलो सखी नदिया के नीर
करने प्रणाम
मिला जिससे हमें जीवन दान
आओ दें अर्ध्य
सूरज की
प्रथम मचलती रश्मियों को
लहराती झूमती
तरंगिनी की लहरों पर
चलो सखी नदिया के नीर
थाली सजा के पूजने
सूरज के रथ को
प्रणेता जीवन का
जिसके
आगमन से हुई आलौकिक धरा
जीवन दाता हमारा
है उससे ही तन में प्राण
चलो सखी नदिया के नीर
करने प्रणाम
मिला जिससे हमें जीवन दान
रेखा जोशी
No comments:
Post a Comment