Wednesday, 14 February 2024


बहु और बेटी

बहु और बेटी ,क्या हम दोनों को एक समान देखते है ? कहते तो सब यही है कि बहु हमारी बेटी जैसी है लेकिन हमारा व्यवहार क्या दोनों के प्रति एक सा होता है ? नही ,बहु सदा पराई और बेटी अपनी ,बेटी का दर्द अपना और बहु  तो बहु है अगर सास  बहु को सचमुच में अपनी बेटी मान ले तो निश्चय ही बहु  के मन में भी अपनी सास के प्रति प्रेमभाव अवश्य ही पैदा हो जायेगा|अपने माँ बाप भाई बहन सबको छोड़ कर जब लड़की ससुराल में आती है तो उसे प्यार से अपनाना ससुराल वालों का कर्तव्य होता है ।

हम सब अपने बेटे की शादी के लिए पढ़ी लिखी संस्कारित परिवार की लड़की दूंढ कर लाते हैं,जिसके आने से पूरे घर में खुशियों की लहर दौड़ उठती है ,लेकिन सास और बहु का रिश्ता भी कुछ अजीब सा होता है और उस रिश्ते के बीचों बीच फंस के रह जाता है बेचारा लड़का ,माँ का सपूत और पत्नी के प्यारे पतिदेव ,जिसके साथ उसका सम्पूर्ण जीवन जुड़ा होता है ,कुछ ही दिनों में सास बहु  के प्यारे रिश्ते की मिठास खटास में बदलने लगती है और सास का  बेटा तो किसी राजकुमार से कम नही होता और माँ का श्रवण कुमार ,माँ की आज्ञा का पालन करने को सदैव तत्पर ,ऐसे में बहु  ससुराल में अपने को अकेला महसूस करने लगती है,और बेचारा लड़का  ,एक तरफ माँ का प्यार और दूसरी ओर पत्नी के प्यार की मार, उसके लिए असहनीय  बन जाती है और  आखिकार एक हँसता खेलता परिवार दो भागों में बंट जता है,लेकिन यह इस समस्या का समाधान नही है ,परन्तु आख़िरकार दोष किसका है?

दोष तो सदियों से चली आ रही परम्परा का है ,दोष सास बहु के रिश्ते का है ,सास बहु को बेटी नही मान सकती और बहु सास को माँ का दर्जा नही दे पाती ।सास को अपना ज़माना याद रहता है जब वह बहु  थी और उसकी क्या मजाल थी कि वह अपनी सास से आँख मिला कर कुछ कह भी सके ,लेकिन वह भूल जाती है  कि उसमे और उसकी बहु में  एक पीढ़ी का अंतर आ चुका है ,उसे अपनी सोच बदलनी होगी ,बेटा तो उसका अपना है ही वह तो उससे प्यार करता ही है ,और अगर वह अपनी बहु को माँ जैसा प्यार दे , अपनी सारी दिल की बातें बिना अपने बेटे को  बीच में लाये सिर्फ अपनी बहु  के साथ बांटे , उसका शारीरिक ,मानसिक और भावनात्मक रूप से  साथ दे तो  बहु  को भी बेटी बनने में देर नही लगेगी।

रेखा जोशी

मेरा  संक्षिप्त परिचय संलग्न है


परिचय
रेखा जोशी
जन्म : 21 जून 1950 ,अमृतसर
शिक्षा :एम् एस सी [भौतिक विज्ञान ]बी एच यू
आजीविका :अध्यापन ,के एल एम् डी एन कालेज फार वीमेन ,फरीदाबाद
हेड आफ डिपार्टमेंट ,भौतिकी विभाग [रिटायर्ड ]
कार्यकाल में आल इण्डिया रेडियो ,रोहतक  से विज्ञान पत्रिका के अंतर्गत
अनेक बार वार्ता प्रसारण ,कई जानी मानी हिंदी की मासिक पत्रिकाओं में लेख
एवं कहानियों का प्रकाशन।
अन्य गतिविधिया :
1जागरण जंक्शन .काम पर ब्लॉग लेखन
२ ओपन बुक्स आन लाइन पर ब्लॉग लेखन
३  गूगल ओशन आफ ब्लीस  पर रेखा जोशी .ब्लाग स्पॉट .काम पर लेखन
४ कई इ पत्रिकाओं में प्रकाशन

पता :
Rekha Joshi
565,Sector 16A
Faridabad
121002
Haryana

No comments:

Post a Comment