न जाने यह ज़िन्दगी की राह कब कहाँ ले जाये गी
आज गम है तो कल इस जीवन में खुशी भी आये गी
इस ज़िन्दगी में सुख और दुख तो सब है समय का फेर
न हो उदास रात के बाद सुबह भी जरूर आये गी
जाम ए ज़िन्दगी तो पीना है यारों
हमने सदियों कहां जीना है यारों
,
इबादत करें खुदा की मिली ज़िन्दगी
मानो यह रब का मदीना है यारों
,
साज बजाओ ज़िन्दगी में प्यार भरा
ज़िन्दगी मधुर स्वर वीणा है यारों
,
भर लो दामन में अपने खुशियां यहां
ज़िन्दगी अनमोल नगीना है यारों
,
न जाने कब छोड़ दें यह संसार हम
पर्दा मौत का तो झीना है यारों
रेखा जोशी
No comments:
Post a Comment