Monday, 17 December 2012

पिया के घर

सात समुद्र पार कर,
आई पिया के द्वार ,
नव नीले आसमां पर,
झूलते इन्द्रधनुष पे  ,
प्राणपिया के अंगना ,
सप्तऋषि के द्वार ,
झंकृत हए सात सुर,
हृदय में  नये तराने |
.........................
उतर रहा वह नभ पर ,
सातवें आसमान  से ,
लिए रक्तिम लालिमा
सवार सात घोड़ों पर ,
पार सब करता हुआ ,
प्रकाशित हुआ ये जहां
अलौकिक , आनंदित
वो आशियाना दीप्त
...............................
थिरक रही अम्बर में ,
अरुण की ये रश्मियाँ,
चमकी धूप सुनहरी सी
अब आई  मेरे अंगना ,
है स्फुरित मेरा ये मन ,
खिल उठा ये तन बदन
निभाने वो सात वचन ,
आई अपने पिया के घर |

5 comments:

  1. एक अलग है अनुभव इसका, एक अलग एहसास |
    एक अलग है रिश्ता बनता, रहता दिल के पास ||

    आपकी इस उत्कृष्ट पोस्ट की चर्चा बुधवार (19-12-12) के चर्चा मंच पर भी है | अवश्य पधारें |
    सूचनार्थ |

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने मेरी रचना को चर्चा में शामिल किया आपका हार्दिक धन्यवाद ,आभार

      Delete
  2. कृपया कॉमेंट से वर्ड वेरिफिकेसन हटा दें |

    ReplyDelete
  3. सुंदर प्रस्तुति !
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनीता जी ,उत्साहवर्धन के लिए आपका हार्दिक आभार .धन्यवाद

      Delete