Friday, 31 January 2020
धरतीपुत्र
Wednesday, 29 January 2020
स्पर्श
Monday, 27 January 2020
रिश्ते
Sunday, 26 January 2020
मुश्किलें होंगी आसां गीत गुनगुनाया कर
माना कठिन जिंदगी फिर भी मुस्कुराया कर
कर सामना, खुद को इतना भी मत बचाया कर
..
लाख गम खड़े हैं जीवन सफर की राहों पे
न हो उदास हँस कर उन्हें तू अपनाया कर
…
रु कना नहीं, झुकना नहीं जीवन के पथ पे
चलता चल मुसाफिर पथ पर न डगमगाया कर
…
रख विश्वास खुद पर अपना और बढ़ता चल
मुश्किलें होंगी आसां गीत गुनगुनाया कर
…
उपवन. में खिलें गे फूल भी तो इक दिन सजन
कर इंतजार पिया, यूँही मत घबराया कर
.रेखा जोशी
Friday, 24 January 2020
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
Wednesday, 15 January 2020
धूप
ठंड के मौसम में भाती धूप
गुम हुई आज खिलखिलाती धूप
.
छिप गई है सफेद आँचल तले
धरा पर जो थी इठलाती धूप
..
है ठण्डी बर्फ सी चली हवाएं
अच्छा लगे है. पीना गर्म सूप
..
सर्दी से ठिठुरता रहता है तन
अच्छा लगता जब मुस्काती धूप
.
सूरज देव जब देते है. दर्शन
खिलती धरती गुनगुनाती धूप
रेखा जोशी
Saturday, 11 January 2020
जीवन में आ जाती बहार, तुम जो आ जाते इक बार
जीवन में आ जाती बहार, तुम जो आ जाते इक बार
आसां होती जीवन की राह, मिलता ग़र हमें तेरा प्यार
..
जी लेते हम और कुछ देर, संग जो मिलता हमें तेरा
सँवर जाती मेरी तकदीर, खुशियाँ गुनगुनाती मेरे द्वार,
..
हमने तो चाहा था दिल से, समझा न तुमने कभी हमें
रूठी है किस्मत हमसे आज, जीते तुम औ हम गए हार
…
बहुत हुआ अब आओ सनम, न लो अब इम्तिहान साजन
मर जायेगे बिन तेरे हम कर दो पिया बगिया गुलजार
..
पूछे हैं हम से तन्हाईयाँ, जीते रहे हैं किसके लिए
आने से तेरे फिर से सजन, लौटें गी घर खुशियाँ हजार
रेखा जोशी