प्यार के नाम चलो आज इक जाम हो जाये
देखते रहें तुम्हें सुबह से शाम हो जाये
उम्र भर चलें सदा हम थामें हाथों में हाथ
ख़ुदा करे ज़िंदगी यूंही तमाम हो जाये
...
ज़िन्दगी में मुस्कुराना सीख लो
गीत अब तुम गुनगुनाना सीख लो
दर्द से यह जिन्दगी माना भरी
हर घड़ी खुशियाँ मनाना सीख लो
रेखा जोशी