Friday, 4 July 2014

ख्वाबो के महल में

क्षितिज
के उस पार
देख रहे वो बच्चे
कुछ अर्द्धनग्न
कुछ मैले  कुचैले कपड़ों में
लिपटे हुए
टकटकी बांधे
निहार रहे शून्य में
एक आस लिए
कभी तो मुस्कुराये गी
धूप वहाँ भी
कभी तो जगमगाएँ गी
वह काली दीवारें
कभी तो खिलें गे
उम्मीदों के फूल
हसें गे तब वह भी
सुन कर लोरियाँ
ख्वाबो के महल में
माँ की
सो गये उम्मीद की
आस लिए

रेखा जोशी




No comments:

Post a Comment