Sunday, 15 May 2016

भरता रहे रब झोलियाँ सर हाथ हो प्रभु का सदा

चमके सदा सब दीप अब सज्जित रहें घर अंगना
मिलते रहें सब प्यार से शोभित रहे घर अंगना
भरता रहे रब झोलियाँ सर हाथ हो प्रभु का सदा
करते रहें हम वंदना भूषित रहें घर अंगना

रेखा जोशी

No comments:

Post a Comment