Thursday, 8 February 2018

टेढ़ी दुनिया टेढ़ी राहें टेढ़ी यहां चाल है

टेढ़ी दुनिया टेढ़ी राहें टेढ़ी यहां चाल है
किसको सुनाएँ हाल अपना यहां सब बेहाल है
,
पैसे का वोह रोब दिखाते चलें अकड़ अकड़ कर
बैंकों में  धन  बहुत लेकिन दिल उनका कंगाल है
,
संत और फकीर मिलते बहुत हैं यहां पग पग पर
भोले भाले लोगों को लूट  हुए मालामाल है
,
झूठे फरेबी धोखेबाज़ों से रहना बच के तुम
संभलना यहां बन जाते ये जी का जंजाल है
,
घोटाले  यहां  पनप रहे  जेबें अपनी भर रहे
धूल झोंकें ये आँखों में बुनते रहते जाल है

रेखा जोशी
         

No comments:

Post a Comment