समझ सकती
मै पीड़ा तुम्हारी
खून के प्यासे
दो भाईयों को देख कर
तिलमिला उठी दर्द से
यह कोख मेरी
माँ हूँ न
रचना जो की उनकी
रचयिता जो तुम हो
संपूर्ण जग के
महसूस कर रही मै
तड़प तुम्हारे मन की
क्या गुज़रती होगी
सीने में तुम्हारे
नाम तेरा ले कर
जब लड़ते बच्चे तेरे
धर्म के नाम
देख लाल होती धरा
धमाकों की गूँज से
कालिमा पुत गई
नील गगन पर
मर रही संतान तेरी
अपने बंधुजनों से
दिखा के शक्ति प्रेम की
हे जगदम्बा
मिटा दे वो घृणा
कालिमा लिए हुए
सांस सुख की ले सकें
फिर नीले अम्बर तले
पोंछ दो वो आँसू
खून बन जो टपक रहे
दिखा दो माँ
करुणा और शक्ति प्रेम की
रेखा जोशी
मै पीड़ा तुम्हारी
खून के प्यासे
दो भाईयों को देख कर
तिलमिला उठी दर्द से
यह कोख मेरी
माँ हूँ न
रचना जो की उनकी
रचयिता जो तुम हो
संपूर्ण जग के
महसूस कर रही मै
तड़प तुम्हारे मन की
क्या गुज़रती होगी
सीने में तुम्हारे
नाम तेरा ले कर
जब लड़ते बच्चे तेरे
धर्म के नाम
देख लाल होती धरा
धमाकों की गूँज से
कालिमा पुत गई
नील गगन पर
मर रही संतान तेरी
अपने बंधुजनों से
दिखा के शक्ति प्रेम की
हे जगदम्बा
मिटा दे वो घृणा
कालिमा लिए हुए
सांस सुख की ले सकें
फिर नीले अम्बर तले
पोंछ दो वो आँसू
खून बन जो टपक रहे
दिखा दो माँ
करुणा और शक्ति प्रेम की
रेखा जोशी
No comments:
Post a Comment