नीले नभ पर
उड़ चले पंछी
इक लम्बी उड़ान
संग साथी लिए
निकल पड़े सब
तलाश में अपनी
थी मंजिल अनजान
अनदेखी राहों में
जब हुआ सामना
था भयंकर तूफ़ान
घिर गए चहुँ ओर से
और फ़स गए वो सब
इक ऐसे चक्रव्यूह में
अभिमन्यु की तरह
निकलना था मुश्किल
पर बुलंद हौंसलों ने
कर दिया नवसंचार
उन थके हारे पंखो में
भर दी इक नयी ताकत
उस कठिन घड़ी में
मिलकर उन सब ने
अपने पंखों के दम पे
टकराने का तूफान से
था साहस दिखलाया
अपने फडफडाते परों से
था तूफ़ान को हराया
हिम्मत और जोश लिए
बढ़ चले वह फिर से
इक अनजान डगर पे
रेखा जोशी
उड़ चले पंछी
इक लम्बी उड़ान
संग साथी लिए
निकल पड़े सब
तलाश में अपनी
थी मंजिल अनजान
अनदेखी राहों में
जब हुआ सामना
था भयंकर तूफ़ान
घिर गए चहुँ ओर से
और फ़स गए वो सब
इक ऐसे चक्रव्यूह में
अभिमन्यु की तरह
निकलना था मुश्किल
पर बुलंद हौंसलों ने
कर दिया नवसंचार
उन थके हारे पंखो में
भर दी इक नयी ताकत
उस कठिन घड़ी में
मिलकर उन सब ने
अपने पंखों के दम पे
टकराने का तूफान से
था साहस दिखलाया
अपने फडफडाते परों से
था तूफ़ान को हराया
हिम्मत और जोश लिए
बढ़ चले वह फिर से
इक अनजान डगर पे
रेखा जोशी
No comments:
Post a Comment