Monday 6 February 2017

गर्मी के मौसम में घर की सजावट

आजकल मौसम बदल रहा है ,जाड़ा जाने को है और होली आने को है,जैसे जैसे मौसम बदलता है वैसे ही हमारा मूड भी बदलता है  ।ग्रीष्म ऋतु का आगमन हो रहा है गर्मी के मौसम में घर की सजावट के लिए कुछ टिप्स

1 इस मौसम में हल्के रंग आँखों को ठंडक देते है ,अपने घर की दीवारों पर सफेद या हल्के रंग का पेंट करवाना चाहिए । हल्के रंगों से घर में रौशनी फैलती है और घर का माहौल भी खुशनुमा रहता है।

2 अपने घर को अनावश्यक सामान से मत भरिये , केवल आवश्यक वस्तुएँ ही रखे,ऐसा करने  से घर में खुलापन रहता है।

3अपने घर के विभिन्न कमरों के लिए फर्नीचर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि फर्नीचर कमरे के हिसाब से बड़ा न हो ।

4 अपने घर के कमरों के खिड़की दरवाजों के पर्दों के लिए भी हल्के और दीवारों के पेंट से कंट्रास्ट रंग कमरे की सजावट में निखार लाते हैं।

5  अपने घर में लाइट्स का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।

6अपने घर के कमरों के कोनो की सजावट का भी ध्यान रखना चाहिए जैसे कि घर के ड्राईंग रूम के कोने में कोई आकर्षक डेकोरेटिव पौधा या कोई आर्टिफिशियल पौधा भी  ड्राईंग रूम की सजावट में चार चाँद लगा सकता है ।

सजावट के साथ साथ सबसे महत्वपूर्ण है घर की सफाई ,साफ़ सुथरा घर  देखने में सुंदर  लगता है और शांति भी प्रदान करता है

रेखा जोशी

No comments:

Post a Comment