हुआ जख्मी
तन मन मेरा
गाते जब भारतवासी
अंग्रेजी के तराने
अपने ही देशवासियों ने
बना दिया मुझे
गरीबों की भाषा
ग्रस्त किया मुझे
हीन भावना से उन्होंने
उड़ाया उपहास मेरा
बड़े बड़े कार्यालयों में
भूल गये इतिहास तुम
था बाँधा मैने सबको
आज़ादी की लड़ाई में
उठाया है ऊपर मुझे
साहित्यकारों की कहानियों ने
करो तुम मेरा सम्मान
हूँ मै भारत की शान
हिन्द के माथे की हूँ बिंदी
नाम मेरा है हिंदी
रेखा जोशी
तन मन मेरा
गाते जब भारतवासी
अंग्रेजी के तराने
अपने ही देशवासियों ने
बना दिया मुझे
गरीबों की भाषा
ग्रस्त किया मुझे
हीन भावना से उन्होंने
उड़ाया उपहास मेरा
बड़े बड़े कार्यालयों में
भूल गये इतिहास तुम
था बाँधा मैने सबको
आज़ादी की लड़ाई में
उठाया है ऊपर मुझे
साहित्यकारों की कहानियों ने
करो तुम मेरा सम्मान
हूँ मै भारत की शान
हिन्द के माथे की हूँ बिंदी
नाम मेरा है हिंदी
रेखा जोशी
No comments:
Post a Comment